Maut Shayari

Maut Shayari | 100+ मौत शायरी

Maut Shayari आपके दुखों को व्यक्त करने का एक माध्यम :

जब कोई व्यक्ति प्यार में धोखा खाता है यह फिर अपने जीवन में असफलता का अनुभव करता है तब उसको मौत की याद आती है Maut Shayari (मौत शायरी) अपनी दुःख भरी भावनाओ को किसी से व्यक्त करने का एक माध्यम है जिसके द्वारा वह व्यक्ति अपने अंदर की निराशा को आसानी से दुसरो के साथ शेयर कर सकता है हम आपके मैं की भावनाओ को समझते हुए आपको प्रदान करते हैं एक से बढ़ के एक शायरी वह भी सुन्दर चित्रों  के साथ। 

सोशल मीडिया पर साझा करें Maut Shayari:

यह वेबसाइट पर दिए गए सोशल मीडिया लिंक्स की सहायता से हम यह Maut Shayari दूसरों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं तथा अभी दुःख भरी भावनाओ को दूसरों से व्यक्त कर सकते हैं  । 

Maut Shayari  |  मौत शायरी

Maut Shayari
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट-घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
ज़िन्दगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर चाहे मौत हजार दे दो।
Maut Shayari
हमारे प्यार का यूँ इम्तिहान न लो,
करके बेरुखी मेरी तुम जान न लो,
एक इशारा कर दो हम खुद मर जाएंगे,
हमारी मौत का खुद पे इल्ज़ाम न लो।
अब मौत से कह दो कि नाराजगी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे​।
प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे है,
हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में,
ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।
Maut Shayari
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
ढूढ़ोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा।
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से हमें,
लेकिन उसको इंतजार है मेरी खुदकुशी का है ।

Maut Shayari 2 Lines

Maut Shayari
छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर,
हो जाओ जब ज़िंदा तो खबर कर देना !
अब नाराजगी खत्म कर दे मौत से कह दो,
वो बदल गया है जिसके लिए हम जिन्दा थे !
क्या कहूँ तुझे ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ तो बिखर जायेगा !
आ तेरा नाम जिन्दगी रख दूँ !
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा !
Maut Shayari
एक दिन जब हुआ इश्‍क का एहसास उन्‍हें,
वो हमारे पास आ कर सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगर्ज़ निकले यारों कि,
आँखे बंद कर के कफन में सोते रहे !

मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों मे जिंदा रहना सीख लो !

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिंदा दफनाया न होता।

Shayari Maut

Maut Shayari
मौत की वादियों से मैं कभी,
खुद को बचा तो न पाऊँगी,
पर जब तक चली साँसे,
कसम तेरी ये मोहब्बत निभाऊंगी !
तकदीर बदलने की हिम्मत किसमें होती है!
सुना है मौत हाथों की रेखा में लिखी होती है !
मौत की चिंता नहीं सताती मुझे,
मेरे सपनों का अधूरापन सताता है,
आज भी दिल में जल रही है
आग मेरा जूनून बताता है ।
Maut Shayari
मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।
ना मिलने कि खुशी,
ना खोने का गम,
ज़िन्दगी ने हमें यूं संवारा,
अब मौत से डरते नहीं हम।
मौत तू तो जवाब दे,
लोगों की भीड़ में अकेला हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।

Shayari on Maut Ki Dua

Maut Shayari
मौत का भी इलाज हो शायद,
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं
मौत का एक दिन मुअय्यन है
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा
मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा
Maut Shayari
न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी।
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है….
सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता…
Maut Shayari
मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गयी है,
अगर मेरी आँख ही न खुली तो तड़पोगे बहुत तुम।
वो जो मेरी जिंदगी थी ना,किसी ओर की हो गई,
अब मेरी मौत मेरी हो जाए, तो कमाल हो जाए।
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिंदा दफनाया न होता।

कृपया सुझाव साझा करें:

यदि आपको ऊपर दिए गए Maut Shayari पसंद आये, तो कृपया हमें कमेंट्स करके बताएं।

हम आपकी प्रतिक्रिया को महत्व देते हैं और Maut Shayari पे आपके विचार सुनकर रोमांचित होंगे। बेझिझक अपनी सराहना या कोई सुझाव साझा करें। आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि हम सार्थक और प्रेरक सामग्री प्रदान करना जारी रखेंगे। आप हमारे Sad Quotes in Hindi पेज को भी चेक कर सकते हैं ऑल हिंदी कोट्स (एएचक्यू) का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *