Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi | 100+ Best सैड कोट्स हिंदी में

Sad Status in Hindi:

क्या आप सैड कोट्स हिंदी की तलाश में हैं  तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पे हैं यहाँ आपको मिलेंगे अपनी दुःख भरी भवनों को दूसरे को व्यक्त करने के लिए सैड कोट्स इन हिंदी सुन्दर इमेजेज के साथ।

जब आप दुखी होते हैं और खुद को अकेला महसूस कर रहे होते हैं तब आपको अपने दिल का बोझ हलके करने के लिए अपनी भावनाएं दूसरों तक पहचाने का काम करता है सैड कोट्स इन हिंदी।

सोशल मीडिया पर साझा करें Sad Quotes in Hindi:

सोशल मीडिया शेयरिंग फीचर्स की सहायता से आप यह स्टेटस दूसरों तक बहुत आसानी के साथ शेयर कर सकते हैं, साथ ही आप यह स्टेटस इमेजेज डाउनलोड भी कर सकते हैं। कृपया हमारे Life Quotes in Hindi  पेज को भी चेक करें 

Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !

मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी

तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.

जो लोग दर्द को समझते हैं !

वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.

अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !

वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.

Sad Quotes in Hindi

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !

बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !

तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो
ये दुनिया मतलब से चलती है।

कृपया हमारे Life Quotes in Hindi 2 Line | 100+ लाइफ कोट्स हिंदी में २ लाइन पेज को भी चेक करें 

Sad Quotes in Hindi

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !

वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.

मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !

मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.

कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,

कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.

Sad Quotes in Hindi

अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।

गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी थी,
हम अपनी औकात भूल कर,
बड़े लोगो से दिल लगा बैठे।

जिस दिन आप मेरी मोहब्बत जान जायेंगे,

उस दिन आप मेरी हर बात मान जायेंगे.

कृपया हमारे Krishna Quotes in Hindi | 100+ कृष्णा कोट्स हिंदी में पेज को भी चेक करें 

Sad Quotes in Hindi

ना कोई वादा रहा ना कोई हिस्सा रहा

में टूट कर बिखरता रहा यही मेरी किस्सा रहा

ये दुनिया भी अजीब है,

यहाँ झूठ बोलने से नहीं

सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।

सारी दुनिया रूठ जाए,
मुझे कोई दुख नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना,
मुझे अंदर तक तकलीफ देती है।

Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

कुछ किस्से अधूरे हैं,
कुछ यादें अधूरी है,
जीने की चाहत अधूरी है,
हाँ तुम बिन ये ज़िदगी भी अधूरी है।

अलविदा कहने में

उसने जिंदगी का एक पल खोया,

हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।

किसी को प्यार करो तो इतना करों की

उसे जब भी प्यार मिलें तो तुम याद आओ.

Sad Quotes in Hindi

कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,

पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.

मैं भी क्या कमाल करता हूँ,

एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,,

फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ।

सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,

कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे। 

Emotional Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,

पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो।

अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा होकर,

तो दुआ है रब से की उसे हम कभी न मिले।

तेरे होने तक मैं कुछ ना था

तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.

कृपया हमारे Smile Shayari in Hindi को भी चेक करें 

Sad Quotes in Hindi

निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,

ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,

लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,

क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता। 

Sad Quotes in Hindi

क्या लिखू अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों,

वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे।

पसंद न आये साथ हमारा तो बता देना,

महसूस भी ना कर सकोगे इतनी दूर चले जायेगे। 

हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,

मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,

ये सोच लेना भूलने से पहले,

बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।

कृपया सुझाव साझा करें:

यदि आपको ऊपर दिए गए Sad Quotes in Hindi पसंद आये, तो कृपया हमें कमेंट्स करके बताएं।

हम आपकी प्रतिक्रिया को महत्व देते हैं और Sad Quotes in Hindi पे आपके विचार सुनकर रोमांचित होंगे। बेझिझक अपनी सराहना या कोई सुझाव साझा करें। आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि हम सार्थक और प्रेरक सामग्री प्रदान करना जारी रखेंगे। आप हमारे Smile Shayari in Hindi पेज को भी चेक कर सकते हैं ऑल हिंदी कोट्स (एएचक्यू) का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *