Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi 100+ useful quotes

खुद को प्यार के आदान-प्रदान में पाएं: Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi  के माध्यम से हम इस रिश्ते की महत्वपूर्ण बातों को संक्षिप्त और गहराई से समझते हैं। प्यार और समझ, एक सफल और खुशहाल शादी के आदान-प्रदान का रहस्य है। शादी के रिश्ते में ये आदान-प्रदान एक साथ बिताए गए लम्हों की मिठास को अनमोल बना देते हैं।  शादी के रिश्ते में प्यार और समझ का महत्व अत्यधिक होता है। एक-दूसरे की भावनाओं को समझने और समर्थन देने से रिश्ते को मजबूती मिलती है। आपसी बातचीत के माध्यम से ये बात सुनिश्चित होता है कि कोई भी समस्या बड़ी नहीं होती। कृपया हमारे Life Quotes in Hindi  पेज को भी चेक करें 

सोशल मीडिया पर साझा करें Married Life Husband Wife Quotes in Hindi:

हर शादी की जोड़ा मुश्किलों का सामना करती है, लेकिन उनमें से गुज़रने की कला उन्हें मजबूती देती है। “Married Life Husband Wife Quotes in Hindi” इस बात को याद दिलाते हैं कि जब हम एक साथ होते हैं, तो हम सब कुछ पाने के लिए समर्थ होते हैं। शादी के रिश्ते में एक दूसरे के साथी के भावनाओं की घनिष्ठता का पालन करना आवश्यक है। यह मदद करता है कि आप एक-दूसरे के साथ ज़्यादा महसूस कर सकें और अपने संवादनात्मक अस्तित्व को मजबूती दे सकें। एक सफल शादी में सपने और आकांक्षाएं साझा करना ज़रूरी है। आपके संयोजन और साझा मानसिकता से ही आप एक साथ आगे बढ़ सकते हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत  का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.

अब तो सात जन्मों का साथ है हमारा,
कोई बात पसंद न आए तो आंखों से इकरार कर दिया करना।

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

अच्छा लगता है तुम्हारे नाम के साथ मेरा नाम !!
जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ !!

मुझ पर गुस्सा करने का हक है तुम्हारा
पर कभी ये मत भूल जाना कि“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”

तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं.

कृपया हमारे Life Quotes in Hindi 2 Line | 100+ लाइफ कोट्स हिंदी में २ लाइन पेज को भी चेक करें 

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

बड़ी मन्नतें मांगी हैं तेरे लिए, 
अब जाकर तू बड़ी मुश्किल से मिला।

मैं नहीं चाहता की सारा जहान मेरे साथ हो
बस इतनी ख्वाहिश है खुदा से की
मैं जहां भी रहूँ आप मेरे साथ हो।

दुनिया क्या कहे मुझे परवाह नहीं,
लेकिन जब तुम कुछ कहते हो तो जान निकल जाती है..

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

मेरा दिल बहुत बेकरार हो जाता हैं,
जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं.

तेरा मेरी ज़िन्दगी में आने के बाद पता लगा
की खुदा भी ज़मीन और ज़िन्दगी में मिल सकता है।

जिस दिन आप मेरी मोहब्बत जान जायेंगे,
उस दिन आप मेरी हर बात मान जायेंगे.

कृपया हमारे Krishna Quotes in Hindi | 100+ कृष्णा कोट्स हिंदी में पेज को भी चेक करें 

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा.

बीवी के घर के कामों में हाथ बंटाना,
ये गुलामी नहीं, है रिश्ते को खुशहाल बनाना।

इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,
इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है

Importance of Wife in Husband's Life Quotes in Hindi

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि
तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.

इतनी ”जल्दी” ना कर मनाने की,
रूठ जाने पर भी हम तेरे ही है

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

मुझे बस तुमसे एक वादा चाहिए !!
वक़्त चाहे जैसा भी हो मुझे हर राह में तुम्हारा साथ चाहिए !!

आज नहीं तो कल जरूर पता चलेगी उसकी अहमियत,
जिसने पति के लिए छोड़ दी अपने मां-बाप की मिल्कियत।

अगर आपकी तस्वीर को देखने पर टैक्स लगे तो !!
कुछ ही दिनों में कंगाल हो जायेंगे हम !!

Emotional Husband Wife Quotes in Hindi

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

कभी कभी आपको देख लेना ही !!
सुकून पाने के लिये काफी है !!

मुझे बस तुमसे एक वादा चाहिए !!
वक़्त चाहे जैसा भी हो मुझे हर राह में तुम्हारा साथ चाहिए !!

अब इतना प्यार हो गया है तुझसे !!
की अब जीने के लिये साँसों की नहीं तेरी जरुरत लगती है !!

कृपया हमारे Smile Shayari in Hindi को भी चेक करें 

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

मेरा हमसफर बड़ा सच्चा है !!
तभी मेरी ज़िन्दगी का सफर इतना अच्छा है !!

मैं एक हाथ से भी दुनिया से लड़ सकता हुँ !!
पर एक शर्त है दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए !!

इतनी मोहब्बत हो गयी है तेरे नाम से भी की !!
अगर गुस्से में भी तेरा नाम सुने तो मुस्कुरा देते हैं !!

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

मेरी हर सुबह की पहली सोच से लेकर !
मेरी हर रात का आखरी ख़याल हो तुम !

समंदर पार कर लूंगा,
है तेरे प्यार में इतनी ताकत।तू मायके से कब लौटेगी,
ये बता दे मुझे,
नींद नहीं आती है रातों में

इतना प्यार तो कभी हमने खुद से भी नहीं किया !!
जितना तुमसे कर बैठे है हम !!

कृपया सुझाव साझा करें:

यदि आपको ऊपर दिए गए Married Life Husband Wife Quotes in Hindi पसंद आये, तो कृपया हमें कमेंट्स करके बताएं।

हम आपकी प्रतिक्रिया को महत्व देते हैं और Married Life Husband Wife Quotes in Hindi पे आपके विचार सुनकर रोमांचित होंगे। बेझिझक अपनी सराहना या कोई सुझाव साझा करें। आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि हम सार्थक और प्रेरक सामग्री प्रदान करना जारी रखेंगे। आप हमारे Motivational Quotes in Hindi पेज को भी चेक कर सकते हैं ऑल हिंदी कोट्स का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *